Site icon Groundzeronews

*JASHPUR BREAKING NEWS : आईपीएल में सट्टा पट्टी लिखते एक आरोपी गिरफ्तार,मोबाइल से संचालित किया जा रहा है सट्टा का काला कारोबार…..*

जशपुर नगर,ग्राउंड जीरो ई न्यूज। आईपीएल में सट्टा खिलाते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।। मामला जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कांसाबेल पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर के बस स्टैंड में एक अज्ञात युवक आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए कांसाबेल पुलिस ने घेरा बंदी शुरू किया। पुलिस को देख कर भागने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान संदिग्ध युवक के पास से एक कागज,पेन और मोबाइल जब्त किया गया। जब्त किए गए कागज से सट्टा की रकम सहित अन्य विवरण दर्ज किया गया था। पूछताछ में संदिग्ध की पहचान टाँगरगांव निवासी गणेश राम कुर्रे के रूप में की गई है। मामले में कार्रवाई करते हुए कांसाबेल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version