Site icon Groundzeronews

jashpur breaking : जिले भर से पुलिस ने जब्त किए धारदार हथियार,विशेष चार टीमो ने की कार्रवाई

जशपुर नगर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से खरीदे गए धारदार हथियार जब्त किए है। आन लाइन कम्पनी से मंगाए गए थे। एसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि कार्रवाई के लिए चार टीम गठित की गई थी। इन टीमो ने 349 में से 204 चाकू छुरी जब्त किया है। एसपी ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्रवाई की गई है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। एसपी ने आम जनता से अपील किया है कि आन लाइन प्लेटफार्म से इस तरह के हथियार मंगाने से बचे। उन्होंने बताया की आगे इसकी भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसमे इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार किस उद्देश्य से मंगाया गया था। एसपी ने बताया कि बिक्री रोकने के लिए ऑन लाईन कम्पनी से पत्राचार किया जाएगा।

Exit mobile version