Site icon Groundzeronews

*Jashpur Breaking : छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर हुई लूट की घटना,बाइक सवारों ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम,पुलिस कर रही है यह कार्रवाई,पढिए पूरी खबर……ग्राउंड जीरो ई न्यूज पर*

IMG 20210604 WA0210 1

जशपुर नगर। झारखंड की सीमा पर स्थित दुलदुला थाना क्षेत्र शारदाधाम तिराहा की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हतकलता बारोझरिया निवासी लीमिक कुजूर ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि वह 4 सितंबर को वे ससुराल कस्तूरा से वापस घर की ओर लौट रहे थे। इसी समय शारदा धाम के पास तिराहे के पास दो बाईक में सवार 4 अज्ञात लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया। अचानक दो लोगो ने उन पर आक्रमण कर,जबरन उठा कर जंगल की ओर ले गए और मारपीट कर उससे मोबाइल,पर्स और बाइक लूट कर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि बाइक का चाभी छीनने वाले को वह पहचान सकते हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुलदुला पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version