Site icon Groundzeronews

*JASHPUR BREAKING : दस किलो गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार,ओड़िसा से बाइक से ला रहे थे गांजा,पढिए पूरी खबर,ग्राउंड जीरो ई न्यज पर*

IMG 20220403 WA0160

 

 

सिंगीबहार :- ओडिसा से छत्तीसगढ़ बिक्री करने ला रहे दो गांजा तस्कर को तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मामला पुलिस थाना – तपकरा के ओडिसा बॉर्डर टाल्डा की है । जहां दो व्यक्ति अलग – अलग बाइक में ओडिसा से छत्तीसगढ़ बेचने घुस रहे थे । तपकरा पुलिस थाना -प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि टीम ने दो तस्करो को पकड़ा है। जिनके पास से लगभग 10 किलो ग्राम गांजा एवं दो लोगों को गिरफ्तार किया है मामले पर कार्यवाही की जा रही है ।
थाना प्रभारी एल आर चौहान से मिली जानकारी के मुताबिक तपकरा थाना क्षेत्र में बाइक से गांजा तस्करी करते 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. और कब्जे से 10 किलों गांजा जब्त की गई है. पुलिस ने बताया कि लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी, 2 बाइक सवार अवैध कार्य कर रहे है. जिस पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दोनों तस्कर पुलिस के हाथ लगे. फ़िलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद पुलिस एक्टिव नजर आ रही है. और अपने-अपने थाना क्षेत्रो में मुखबिर लगाकर सूचना तंत्र मजबूत किया जा रहा है..!

Exit mobile version