Site icon Groundzeronews

*jashpur breaking : अनियंत्रित डम्फर ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के देवर को कुचला,आक्रोशित नगर वासी सड़क में बैठे……..देखिये वीडियो।*

अनियंत्रित डम्फर ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के देवर को कुचला,आक्रोशित नगर वासी सड़क में बैठे

जशपुर नगर। तेज गति से आ रही एक डम्फर ने सड़क किनारे चल रहे राहगीर को चपेट में ले लिया। घटना में राहगीर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना,बगीचा के तहसील चौक में रविवार की सुबह की है। मृतक की पहचान नगर पंचायत बगीचा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ललिता कोरवा के देवर शिव कुमार कोरवा के रूप में हुई है। घटना के बाद,आक्रोशित नगरवासियों ने शव को सड़क में रख कर,प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नगरवासियों का आरोप है कि यातायात व्यवस्था ठीक नही होने से आए दिन इस तरह की घटना हो रही है। लेकिन स्थानीय प्रशासन इसे सुधारने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है। समाचार लिखे जाने तक सड़क पर प्रदर्शन जारी है।

Exit mobile version