Site icon Groundzeronews

*श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए जशपुर जिले के वरिष्ट पत्रकार, एडवोकेट,साहित्यकार,ग्राउंड जीरो ई न्यूज़ के संस्थापक एवं संवेदना फाउंडेशन के संस्थापक एवं समाज सेवी स्व. विश्वबंधु शर्मा, पढ़िए वक्ताओं ने किन यादों को किया साझा…*

1703780353839

 

जशपुरनगर। जशपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार, एडवोकेट, साहित्यकार, ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज के संस्थापक एवम संवेदना फाउंडेशन के संस्थापक एवम समाज सेवी स्व विश्वबन्धु शर्मा के द्वितीय पुण्य तिथि पर तेली टोली स्थित हनुमान मंदिर परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ,इस अवसर पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अमानुल्ला ने कहा कि ऐसे लोग विरले ही होते हैं जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं।स्व विश्वबन्धु शर्मा का निधन हुए दो वर्ष बीत गए लेकिन लगता है ये कल की बात है ।सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार योगेश थवाईत ने भी नम आंखों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ,सभा का संचालन करते हुए स्व विश्वबंधु शर्मा के बचपन के मित्र एवम साथी अधिवक्ता रामप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि श्री शर्मा का असमय निधन से सम्पूर्ण जशपुर जिले को अपूर्णीय क्षति हुई है समाज के हर क्षेत्र में उनकी दखल थी शहर से लेकर अत्यंत पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के लोग उनसे अपार स्नेह रखते थे ,उनके जाने से जशपुर की लगभग सभी गतिविधियां रुक से गई हैं वे हमेशा हमारे ह्रदय में रहेंगे उन्हें भूल पाना असंभव है।
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात उपस्थित लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर उन्हें सदगति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से किया ।
इस अवसर पर श्री शर्मा के परिजनों सहित
गणेश साहू, विकास पाण्डेय, संजीत यादव, जितेंद्र थवाईत, दीपक सिंह,प्रशांत सहाय,आशीष मिश्रा, दीपक सिंह, तनवीर कुरैशी, राकेश गुप्ता ,सोनू जयसवाल, रविन्द्र थवाईत, उपस्थित थे।

Exit mobile version