Site icon Groundzeronews

*हाथी प्रभावित पीड़ित परिवार से मिलने पंहुची जशपुर विधायक रायमुनि भगत,शोकाकुल परिवार को गले लगाकर विधायक ने संवेदना व्यक्त किया, कहा सरकार हमेशा आपके साथ है चिंता करने की जरुरत नहीं।*

IMG 20240810 WA0010

 

जशपुर,10 अगस्त 2024/ जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने बगीचा के गम्हरिया पंहुचकर हाथी के हमले से मृतक परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया।श्रीमती भगत ने शोकाकुल परिवार को गले लगाया।अपनत्व का बोध पाकर रोते बिलखते परिजन शांत हुए।एक ही गांव में चार अर्थियों के साथ पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।विधायक श्रीमती भगत ने पीड़ित परिजनों को तत्काल राहत राशि देते हुए संवेदना प्रकट किया है।

ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि पिछले कुछ दिनों से लाईट की समस्या है।अंधेरे के कारण ही यह घटना हुई है जिसपर विधायक रायमुनि भगत ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।नगरीय क्षेत्र के खंभों में स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश सीएमओ को दिए गए हैं।

घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों के बीच पंहुचकर विधायक ने सभी ग्रामीणों को समझाईश देते हुए सतर्क रहने का निवेदन किया।घरों से महुआ कटहल को दूर रखने की बात उन्होंने कही।जिसके सुगंध से हाथी घरों को निशाना बनाता है।

विधायक श्रीमती भगत पीड़ित परिवार से मिलकर झगरपुर पंहुची जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी।फिलहाल हाथी झगरपुर जंगल में है।प्रशासनिक अमले के साथ विधायक रायमुनि भगत स्वयं ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की सलाह दे रही हैं।

Exit mobile version