Election
*मनोरा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंधरझर, बहेरना,बुधगाँव,हर्री,धरधरी दौरे पर पहुंची जशपुर विधायक ने कहा सबका साथ सबका विकास और मोदी पर है विश्वास तो विष्णु का है साथ,चौतरफा विकास के लिए डबल इंजन की सरकार*
Published
6 months agoon
जशपुर : बुधवार को जशपुर विधायक रायमुनी भगत मनोरा विकासखंड क्षेत्र के दौरे पर पहुंची। यहां विधायक ने भाजपा सरकार द्वारा केंद्र और राज्य शासन से मिले योजनाओं से लाभ पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास वाला है,क्योंकि हमें पीएम मोदी पर विश्वास और सीएम विष्णुदेव का साथ जनता के साथ है,डबल इंजन की सरकार के कारण विकास की गति भी तेज हो चुकी है।
ज्ञात हो कि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत बुधवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मनोरा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंधरझर, बहेरना,बुधगाँव,हर्री,धरधरी दौरे पर पहुंची।यहां श्रीमती भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार द्वारा मिले लाभ पर प्रकाश डाला,श्रीमती भगत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णु देव साय की डबल इंजन की सरकार ने मनोरा क्षेत्र में मात्र तीन महीने में अनेकों जनहित के कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर विकास कार्य में गति दिया है। आज प्रत्येक वर्ग धर्म समुदाय जाति के लोगों के लिए भाजपा की सरकार ने लाभकारी योजनाओं का संचालन और क्रियान्वयन कर जनता को लाभ पहुंचाया है। शिक्षा स्वास्थ सड़क बिजली जैसे बहुआयामी विकास कार्यों को प्राथमिकता से किया जा रहा है।जनता ने मुझे जिस उम्मीद और विश्वास से विधायक बनाया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करते हुवे मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य करना शुरू कर दिया गया है,क्षेत्र के विकास के लिए कार्य में सभी ग्रामीणों से सहयोग का अपेक्षा है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत,कृपा शंकर भगत,महिला मोर्चा मनोरा मण्डल अध्यक्ष, सुषमा सिंह,महेश साही, बाबूलाल सिंह,पंकज जायसवाल, हदीश अंसारी, नमीत गुप्ता, बिरजू ताम्रकार, मण्डल अध्यक्ष श्यामलाल भगत,महामंत्री सतीश मिंज,मण्डल उपाध्यक्ष रंजीत भगत, रामदास यादव,सरपंच सूरज राम,आंसू राय,राहुल गुप्ता एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।