Site icon Groundzeronews

*jashpur News:-सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को विभाग का अल्टीमेटम,15 दिवस के भीतर उपस्थित नहीं होने पर की जायेगी सेवा समाप्ति की कार्यवाही,अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने पर विभाग ने दी..?*

 

 

जशपुरनगर 04 जुलाई 2024/पशुधन विकास विभाग जशपुर के उप संचालक ने विभाग में पदस्थ ग्राम चिकनीपानी के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री जगत राम को बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के 28 अक्टूबर 2010 से आज दिनांक तक अनाधिकृत रूप से अपने कार्य से अनुपस्थित रहने, विभाग द्वारा कार्यालय के द्वारा कई बार उपस्थित होने एवं उपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण देने हेतु पत्र लिखे जाने तथा विभागीय पंजीकृत पत्रों द्वारा सूचित करनें पर भी श्री जगत द्वारा पत्रों का उत्तर नहीं देने और ना ही स्वंय उपस्थित होने के संबंध में अंतिम अवसर दिया जाकर सूचित किया जा रहा है कि सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री जगत राम 15 दिवस के भीतर कायार्लय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें जशपुर में अपना अनुपस्थिति के संबंध में सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित दें। इसके पश्चात् भी उपस्थित नहीं होने पर एक पक्षीय निर्णय लेते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी।

Exit mobile version