जशपुरनगर:-शाला प्रवेशोत्सव प्राथमिक शाला फिटिंगपारा गंजियाडीह में 28 जून को मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्या सुश्री नवीना पैकरा। विशिष्ट अतिथि कुनकुरी विधानसभा युवा अध्यक्ष पिंटू यादव एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष बदराम एक्का, पंच सुबल राम,घूरन यादव,दिलधरन राम शाला प्रबंधन समिति के सदस्य थे।
सर्वप्रथम विद्यालय के दिवंगत प्रधान पाठक स्व.कृतनारायन साय पैंकरा का मौन धारण कर श्रधांजलि अर्पित किया गया उसके पश्चातअतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर अजय कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद प्राइमरी स्कूल फिटिंगपारा गंझियाडीह नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्या सुश्री नवीना पैंकरा ने गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर, माल्यार्पण कर,पुस्तक यूनिफॉर्म एवम इस संस्था के शिक्षकों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों के लिए स्कूल बैग प्रदान कर डीडीसी के कर कमलों से वितरित कर दाखिला दिया गया।
मुख्य अतिथि डीडीसी सुश्री नवीना पैंकरा ने अपने उद्बोधन में मनुष्य के जीवन में रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ शिक्षा को भी अनिवार्य आवश्यकता बतलाया। कार्यक्रम का संचालन प्रा शा फिटिंगपारापारा के प्रभारी प्रधान पाठक अजय गुप्ता ने किया। आभार प्रदर्शन सहायक शिक्षक गौरीशंकर भगत ने किया। कार्यक्रम में पंच, स्कूल समिति के अध्यक्ष सदस्यगण, प्रभारी प्रधानपाठक सहायक शिक्षक सहित पालक एवम माताएं ग्रामीण उपस्थित थे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि एवम पालको को शिक्षकों के द्वारा फल एवम स्वल्पाहार कराकर विद्यार्थियों को मध्यन्ह भोजन खिलाकर समापन किया गया।