जशपुरनगर:-स्कूल शिक्षा विभाग विनोबा एप्प में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये स्वामी आत्मानंद के जिला अध्यक्ष और कोतबा में पदस्थ शिक्षक दुर्योधन यादव को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दौरान प्रस्सति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वित्तमंत्री ओपी चौधरी,पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय,जशपुर विधायक रायमुनि भगत,रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया आरंग विधायक गुरु गोविंद साहेब सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों सहित पालकगण व छात्र छात्रा उपस्थित थे।
आपको बता दें कि आज यानी शुक्रवार को बगिया में राज्यस्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया था.जिसमें मुख्यमंत्री सहित राज्य के वित्त मंत्री सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी सहित अन्य लोग शामिल हुये थे.इस दौरान मुख्यमंत्री के पत्नी श्रीमती कौशल्या विष्णु देव साय ने बच्चों और अभिभावक व स्कूल के शिक्षकों का अभिवादन करते हुये कहा कि किसी भी व्यक्तित्व का निखार उनके शिक्षा से होती है.शिक्षा के बिना सबकुछ अधूरा है.इसलिये शासन के योजना अनुरूप पढाई को प्राथमिकता देनी चाहिये.इस कार्य मे सबकी सहभागिता अनिवार्य है.तभी इस मिशन में सफलता मिल सकती है।