Site icon Groundzeronews

*Jashpur News:-होली क्रॉस स्कूल में मनाया गया इंवेस्टिट्यूटर सेरोमनी,विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन,मुख्य अतिथि विधायक विनय भगत शामिल,मेंबर्स को बैच प्रदान कर सौपी गई नई जिम्मेदारी..!*

IMG 20230728 WA0242

 

जशपुरनगर:- होली क्रॉस इंग्लिश मिडियम स्कूल घोलेंग में शुक्रवार को इन्वेस्टिटयुटर सेरोमनी का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनय भगत उपस्थित थे। इसमें कार्यक्रम का संचालन  सीमा बेंजामिन और प्रतीक कुमार पांडेय ने किया। विद्यालय परिवार के तरफ से सर्व प्रथम विधायक जी का स्वागत किया गया, इसके पश्चात वेलकम सॉन्ग, दीप प्रज्वलन, प्रेयर डांस और ठीक इसके बाद काउंसिल मेंबर्स को बैच प्रदान कर नई जिमेदारिया सौपी गई, और इसके बाद सभी काउंसिल मेंबर्स ने शपथ ग्रहण किया। इनके शपथ ग्रहण के बाद विधायक महोदय जी का भाषण हुआ, जिसमे उन्होंने युवाओं को अपनी तेजस्वी वाणी से प्रेरित किया। इसके बाद संस्था की प्राचार्या सिस्टर नूतन एक्का ने विद्यालय के समस्त छात्रों को अपने वचनों से प्रेरित किया।
काउंसिल मेम्बर के रूप में अनमोल सोनी हेड बॉय और सृष्टि किंडो हेड गर्ल , डिसिप्लिन मिनिस्टर गौरव चौबे और आराधना केरकेट्टा, कल्चरल मिनिस्टर अभय कुमार मिश्रा और प्रिंसी जूलियट खेस, लैंग्वेज मिनिस्टर अक्षित सोनी और खुशी खलखो , प्रेयर मिनिस्टर आकाश दीप भगत और जोया मिश्रा, स्पोर्ट्स मिनिस्टर निलेश तिर्की और मुक्ति लकडा बने।
इसी प्रकार ग्रीन ग्रुप लीडर राज कुमार सिंह और तनीषा साहू, ब्लू हाउस लीडर यथार्थ रवानी और श्यामली सृष्टि टोपनो, रेड हाउस लीडर निखिल कुजूर और जॉयसी मैरी एक्का, येलो ग्रुप लीडर आयुष केरकेट्टा और निधि खेस बने।

इसी प्रकार प्राइमरी काउंसिल मेम्बर के रूप में डिसिप्लिन कौश्तुब भगत और हारमया तिग्गा , कल्चरल मिनिस्टर सम्यक एस नायर और लूसी जूलियट , लैंग्वेज मिनिस्टर प्राची खेस और शालिनी लकडा , प्रेयर मिनिस्टर प्रियांसी मिंज और आकृति कुजूर, स्पोर्ट्स मिनिस्टर अभिनव केरकेट्टा और मेलविन जॉय टोपनो बने।
इसी प्रकार ग्रीन ग्रुप लीडर अभय पांडे और नज़ेरा, ब्लू हाउस लीडर एमैनुअल लकड़ा और सेजल भगत , रेड हाउस लीडर हृदेश खलखो और आर्य मिंज, येलो ग्रुप लीडर आरुष सूर्यवंशी और रोली टोपनो बने।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक टोप्पो, वतन तिर्की, निलेश एक्का, रंजीत कुजूर एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Exit mobile version