जशपुरनगर:-रविवार को संत रामेश्वर गहिरा गुरु जी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इस दौरान बच्चों को मां कुदरगढ़ी एलुमिना रिफायनरी सिलसिला का भ्रमण कराया गया. छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण का भरपूर आनंद उठाया. फैक्ट्री के असिस्टेंट मैनेजर श्री बसंत किसपोट्टा ने भ्रमण की अगुवाई की. सर्वप्रथम सभी बच्चों को एकत्रित कर प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाया गया तथा फैक्ट्री से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया. तत्पश्चात मैनेजर तथा फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बच्चों को फैक्ट्री के मशीनों के बारे में जानकारी दी तथा समूचे फैक्ट्री का भ्रमण कराया बच्चों ने भी कई सवाल पूछे. बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी फैक्ट्री के द्वारा की गई थी. फैक्ट्री के असिस्टेंट मैनेजर श्री बसंत किसपोट्टा जाने से पहले समय तक बच्चों के साथ रहे तथा सहयोग प्रदान किया. महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजीव ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षणिक भ्रमण अति आवश्यक है. इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है. विज्ञान की सहायक प्राध्यापक सुश्री करुणा खलखो एवं सुश्री आस्था तिर्की ने सभी तरह की जानकारी को छात्राओं को नोट करवाया गया।