Site icon Groundzeronews

*नाबालिक बालिका का अपहरण कर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।*

जशपुरनगर। दिनांक 12.08.25 को चौकी पंडरापाठ , क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम के प्रार्थी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.08.25 को चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत ही एक ग्राम का आरोपी मनदीप राम, उम्र 21 वर्ष,उसकी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी का अपहरण कर जबरन अपने साथ ले गया था , प्रार्थी व उनके परिजनों के द्वारा अपनी नाबालिक बेटी की पता साजी की जा रही थी, कि दिनांक 12.08.25 को प्रार्थी की नाबालिक बेटी, गांव के पास स्थित एक जंगल में अकेली मिली, पूछताछ पर उसकी नाबालिक बेटी ने बताया कि आरोपी मनदीप राम के द्वारा उसे जबरन अपने साथ ले जाकर दो दिनों तक जंगल में रखा गया था, इस दौरान आरोपी ने नाबालिक पीड़िता से जबरन दुष्कर्म भी किया।
➡️ मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रार्थी की रिपोर्ट पर , पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी पंडरापाठ में बी .एन .एस .की धारा 137(2),64(2) 65(1) व पॉस्को एक्ट की धारा5,6 के तहत के अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व पीड़ित नाबालिक पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कर ईलाज कराया गया।
➡️ विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मनदीप राम उम्र 21 वर्ष को उसके घर से घेरा बंदी कर हिरासत में लिया गया।
➡️
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी मनदीप राम उम्र 21 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पंडरापाठ उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, प्रधान आरक्षक राजेश कुजूर, आरक्षक अरुण राम व दिनेश्वर भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*➡️ मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, चौकी पंडरापाठ क्षेत्र में एक नाबालिक बालिका का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर,न्यायिक रिमांड पर जेल गया है।*

Exit mobile version