Site icon Groundzeronews

*जिला मुख्यालय के आसपास बेतहाशा अवैध उत्खनन,धार्मिक आस्था से जुड़ी जमीन में उत्खनन को लेकर जेसीबी संचालक ने कह दी ऐसी बात ……पढिए,ग्राउंड जीरो की पड़ताल करती यह रिपोर्ट*

IMG 20221118 WA0100

जशपुरनगर। अवैध उत्खनन को रोकने में खनिज विभाग के अधिकारी बुरी तरह से विफल साबित हो रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही से जिला मुख्यालय के आसपास तेजी से अवैध उत्खनन का कारोबार पनप रहा है। माफिया के तर्ज पर चल रहे इस काले कारोबार से जुड़े लोगों की दबंगई इस हद तक बढ़ गई है कि वे धार्मिक आस्था से जुड़े जमीन को भी बख्शने के लिए तैयार नहीं हैं। मामला शहर से लगे हुए ग्राम पंचायत गम्हरिया के रेशम्पारा की है। यहां बीते कई महीनों से करमा स्थल के आसपास मुरुम की बेतहाशा अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जेसीबी लगा कर,रोजाना दसियों ट्रेक्टर मुरुम उठाया जा रहा है। सूचना पर जब ग्राउंड जीरो ई न्यूज मौके पर पहुँची तो यहां एक जेसीबी मुरुम की खुदाई करते हुए मिला। दो ट्रेक्टर,मुरुम लोड करने के लिए खड़े हुए थे। कैमरा देख कर,एक ट्रैक्टर बिना मुरुम लिए ही भाग निकला। हमने जेसीबी चालक से बात की तो उसका कहना था कि वह तो सिर्फ मालिक के हुक्म का तामील कर रहा है। मामले में बड़ा राज उस समय उजागर हुआ जब हमने जेसीबी के मालिक से बात की। उसने बताया कि अवैध उत्खनन का मुरुम सरकारी छत्रावास भवन के निर्माण में खपाया जा रहा है। इतना ही नही,जेसीबी मालिक का दावा था कि इस अवैध उत्खनन के लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारी ने भी मौन सहमति दे दी है। समझा जा सकता है कि अवैध उत्खनन को लेकर इतनी बवाल कटने और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद भी,जमीन में क्यो नही उतरते हैं? संसाधन की कमी का रटा रटाया बहाना बना कर,आफिस में बैठे बैठे ही मीडिया रिपोर्ट को गलत साबित करने पर तुले रहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एक दिन पहले ही ग्राउंड जीरो ई न्यूज ने शहर के आसपास माफिया के तर्ज पर चल रहे रेत के अवैध कारोबार को उजागर किया था। इस खबर में हमने बताया था कि असामाजिक तत्व किस तरह ट्रेक्टर संचालको से गुंडा टेक्स की वसूली कर रहे हैं। इस मामले में भी अब तक खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है। जबकि गौण खनिजों के इस अवैध उत्खनन से शासन को करोड़ो के राजस्व नुकसान हो रहा है। देखना होगा कि खनिज विभाग के अधिकारियों की नींद कब टुटती है?
‘रेशम पारा में मुरुम उत्खनन के लिए किसी को किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है। मामले में नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरएल राजपूत,खनिज निरीक्षक,जशपुर।

Exit mobile version