Jashpur
*जीवन झरना विकास संस्था ने कार्यक्रम कर दिया संदेश”जो बाल विवाह कराएगा वह जेल की हवा खाएगा”, गांवों में चला रहे जागरूकता अभियान…*
Published
8 months agoon
कांसाबेल। बीते सोमवार को जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल के द्वारा ग्राम पंचायत फरदबहार में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में किशोरी व बाल समिति के सदस्य एवं ग्राम पंचायत फरद बहार की सरपंच श्रीमती संध्यारानी, वार्डपंच फुलकुंवेर, जयमनी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूखमणी एवं जीवन झरना के स्टॉफगण उपस्थित थे। जिसमें किशोरी एवं बाल समिति के सदस्यों के द्वारा ही बाल विवाह रोकथाम से संबंधित नारा ” जो बाल विवाह करायेगा, वो जेल की हवा खायेगा ” बनाया गया तथा सभी मिलकर दीवार लेखन किये। इसके तत्पश्चात निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में बच्चों द्वारा बाल विवाह के सम्बंध में रैली निकाली गई उसके बाद बच्चों को बाल विवाह क्या है?उसके दुष्परिणाम व कानूनी प्रक्रिया क्या है,इस पर जानकारी दी गई। इस पर बच्चों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हम अपने गांव में बाल विवाह नहीं होने देंगे अगर होगा तो हम, सरपंच, आंगनबाड़ी दीदियां एवं मितानिन पुलिस, जीवन झरना संस्था को जानकारी देंगे और चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके बाल विवाह को रोकेंगे। अंत में “पहले पढ़ाई, फिर विदाई ” का नारा लगाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।