बगीचा,जशपुर। मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के कारण जशपुर जिले में लगातार प्रशासनिक कसावट का दौर जारी है। इसी कड़ी में बगीचा ब्लॉक के जनपद सीईओ प्रमोद कुमार सिंह बुधवार की तड़के ब्लॉक के ग्राम पंचायत कलिया पहुंचे। जहां उन्होंने डोर टू डोर आवास हितग्राहियों से मिल कर कई विषयों पर चर्चा की और ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली। विशेषकर उन्होंने पीएम आवास की स्थिति की जानकारी भी ली और जल्द से जल्द कंप्लीट करने के निर्देश सचिव को दिए।