कांसाबेल। सावन मास के अंतिम सोमवार को जगह जगह शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कावड़ यात्रा कर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।यहां के बगिया के क्षेत्र हजारों शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा निकाल कर तितरमारा से जल उठा कर बोल बम का नारे लगाते हुए बांसबहार के ऐतिहासिक शिव मंदिर पहुंचे ,जहां भक्तों ने जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना किया इसके बाद कावड़ यात्रा बगिया के फलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची,जहां हजारों भक्तों ने जलाभिषेक कर अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया है।इस मौके पर यहां भंडारा का भी आयोजन किया गया।
*बगिया से निकली कांवड़ यात्रा, हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु, बोल बम का नारे से गूंजा नगर……..*
