Site icon Groundzeronews

*क्रिसमस त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये जशपुर जिले के समस्त गिरिजाघरों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी लगाई गई, साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों में लगातार पेट्रोलिंग की गई,*पिकनिक स्पॉट को चिन्हांकित कर 50 पॉइंट पर लगभग 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सुरक्षा ड्यूटी में कर्तव्यस्थ किया गया,*

 

 

 

*⏺️ जिले के डेम के किनारे स्थित पिकनिक स्पॉट में राजपत्रित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एस.डी.आर.एफ. की टीम लगाई गई,*
*⏺️ थाना/चौकी क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये 4200 रू. समन शुल्क वसूल की गई।*
*⏺️ शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,*

जशपुरनगर। क्रिसमस त्यौहार के अवसर पर जशपुर जिले में स्थित समस्त गिरिजाघरों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी लगाई गई साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों में टीम बनाकर लगातार पेट्रोलिंग की गई।
➡️दिनांक 25.12.2021 को जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्थल देशदेखा, दमेरा, कोमड़ो डेम, शारदाधाम, ढोढ़ीबहार ईब नदी, नीमगांव डेम, कोतेबीरा, कैलाश गुफा, छुरीघाट, किलकिला मंदिर, तमता डेम, घरजियाबथान डेम, खमगड़ा डेम में आम नागरिकों का काफी भीड़-भाड़ रहती है, इस हेतु उक्त सभी पिकनिक स्पॉट के 50 अलग-अलग पॉइंट पर 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही जिले के रानीदाह जलप्रपात, राजपुरी जलप्रपात, मयाली डेम में राजपत्रित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एस.डी.आर.एफ. की टीम तैनात की गई है।
➡️दिनांक 24.12.2021 को जिले के समस्त थाना/चौकी एवं यातायात शाखा द्वारा नाकाबंदी कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का ब्रीथ एनलाईजर के माध्यम से चेक कर एवं तेज गति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही गई। साथ ही वाहनों को बारीकी से चेक किया गया। यातायात शाखा जशपुर द्वारा 04 प्रकरणों में शराब पीकर वाहन चलाते हुये पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया।
➡️एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये यातायात शाखा द्वारा 06 प्रकरण में 2700 रू., थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा 01 प्रकरण में 500 रू., थाना कुनकुरी द्वारा 05 प्रकरण में 1000 रू., कुल 2900 रू. शमन शुल्क वसूल किया गया है।

——000—–

Exit mobile version