Site icon Groundzeronews

*किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह केसर की टीम निकली धान मंडी के दौरे में, किसानों को धान बेचने में होने वाली परेशनी का लिया जायजा,,कहीं पानी की व्यवस्था नहीं तो किसी मंडी में बरदाना को सील कर चलाया जा रहा काम,,पढ़े खबर*

IMG 20211209 WA0130

 

मिली जानकारी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पूरे जशपुर जिले के धान खरीदी केन्द्रों के दौरे पर निकले,किसान मोर्चा के प्रवक्ता संकेत साय पैकरा ने बताया कि कल दिनांक 08/12/2021 को हमनें गोरिया मंडी से निरीक्षण शुरू किया ,जिसमे साहीडांड मंडी में पीने का पानी की व्यवस्था नहीं थी बोरिंग खोदा गया है मगर मशीन नहीं डाला गया है,जिस से किसानों को पीने का पानी के समस्या सुनने को मिला,,जिसके बाद पीएचई विभाग के ई से फोन में बात किया गया और दो दिनों में काम करने की बात पीएचई विभाग द्वारा कही गई,उसके बाद नारायणपुर मंडी, कुनकुरी मंडी, दुलदुला मंडी होते हुए केनपारा, गांझियाडीह से कोतबा मंडी देर शाम पहुंचे, आगे संकेत साय पैकरा ने बताया की सभी मंडियों के मंडी प्रबंधकों को कटे फटे बोरे के कारण परेशान नजर आए,,काफी लोगो ने बताया की बोरा इतना फटा हुआ है की सिलने से भी नही बन रहा है,कुनकुरी में तो प्लास्टिक बोरे से काम चलाया जा रहा है,संकेत साय जी ने बताया की आज हम पत्थलगांव किलकिला तरफ से घूमते हुए चोंगरीबहार मंडी तक का दौरा पूरा कर लिए है सभी मंडियों में नियुक्त सांसद प्रतिनिधि भी अपना काम अच्छे से कर रहे है,,,आपको बता से की भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की टीम जिसमे जिला अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह केसर जिला महामंत्री भुनेश्वर सिंह,जिला प्रवक्ता संकेत साय पैकरा,जिला मंत्री घनश्याम अग्रवाल सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह जी की टीम निकली और किसानों के साथ मिलाकर किसानों को मंडियों में होने वाले परेशानियों को सुन उनका निराकरण किया ।

Exit mobile version