Site icon Groundzeronews

*अरमानों के आकाश पर पतंगों की अठखेलियां,डीपीएस में मकर संक्रांति की रही धूम, प्रायमरी बालाजी को मिला बुजुर्गों का सानिध्य*

1673697342426

जशपुरनगर। पतंग उड़ाना भला किन बच्चों को नहीं अच्छा लगता,पर आज इलेक्ट्रोनिक गैजट के दौर में पतंगबाजी की समृद्ध और मनोरंजक परंपरा पीछे छूटती जा रही। बच्चों को इन्ही परंपराओं से परिचित कराने और जोड़ने के लिए यहां के डीपीएस में शनिवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। जिसमें बच्चों ने जमकर पतंगबाजी का आनंद लिया। वहीं स्कूल में इंटर स्कूल ग्रुप पतंग बाजी प्रतियोगिता भी हुई,जिसमे ग्रीन ग्रुप ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मकर संक्रांति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आज के दिन पतंग क्यों उड़ाया जाता है, इसके पीछे क्या कारण है? यह भी बताया गया। इसके साथ कक्षा आठवीं से 11वीं की बालिकाओं ने रंगोली बना कर अपनी कला का अनूठा प्रदर्शन किया । डीपीएस किड्स के बच्चों ने ऐड मेड एक्टिविटी द्वारा विज्ञापन बनाना सीखा और उन्होंने भी शिक्षकों के साथ पतंगबाजी का भरपूर आनंद लिया।
इसके अलावा डीपीएस प्राइमरी बालाजी में ग्रेंड पेरेंट्स-डे का आयोजन भी किया गया। बच्चों के जीवन में बुजुर्गों के स्थान के व उनकी अहमियत को बताया गया। ग्रेंड पेरेंट्स के लिए चिट गेम भी रखा गया था, जिसमे उन्होंने अपने निजी जीवन के अनुभवों को साझा किया। साथ ही डीपीएस प्राइमरी बालाजी के बच्चों द्वारा पतंगबाजी भी की गई।
स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी और बच्चों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ ही त्योहार भी पूरे उमंग के साथ मनाएं,अपनी परम्परों को जाने। इस अवसर पर डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, अकादमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, प्रशासनिक प्राचार्य जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने भी सभी को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version