बागबहार -: आज से डेढ़ वर्ष पूर्व अपने बड़े भाई की टंगिये से हत्या करने वाले आरोपी को अपर सत्र न्यायालय कुनकुरी के न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चटकपुर,गिरिजाटोली आरोपी महिंद्र राम उर्फ महेंद्र राम विश्वकर्मा 38 वर्ष पिता पिलुराम विश्वकर्मा के द्वारा आपसी जमीन विवाद को लेकर अपने ही बड़े भाई की टांगी मारकर हत्या किया था,बताया गया कि आरोपी और मृतक के बीच जमीन विवाद को लेकर लम्बे समय से रंजिश चल रहा था,जो कि 6 जून 2021की सुबह तकरीबन 8 से 9 बजे आरोपी और मृतक लखींदर राम के बीच विवाद उत्पन्न हुआ जिससे गुस्साए आरोपी महिंद्र राम ने घर में रखे टंगिये से वार करते हुए हत्या कर दी,हत्या करने के बाद आरोपी भागने के फिराक में था,जिसकी सुचना पाकर नारायणपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था, जो कि 20 दिसम्बर 2022 को अपर सत्र न्यायालय कुनकुरी के प्रकरण क्रमांक 46/21के तहत भादवि की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
इस पूरे मामले में तत्कालीन नारायणपुर के थाना प्रभारी जयनंदन मार्बल,आरक्षक जीवन मसीह,आरक्षक 359,आरक्षक 339 नगर सैनिक ओमप्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
*हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास, जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या, नारायणपुर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी जयनंदन मार्बल के विवेचना में हत्या के आरोपी को मिली आजीवन कारावास…..*
