जशपुर/कांसाबेल। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता की पहल से 2 दिन से अंधेरे में जी रहे तीन गांव में रोशनी फेल गई। पिछले 2 दिन पहले महादेवडाँड़ क्षेत्र के घुघरी में बिजली का खम्भा टूट जाने से घुघरी, मरोल, ढोढरअम्बा गांव में दो दिन से बिजली नहीं थी। जिससे तीनों गांव की जनता परेशान थी। भाजपा मण्डल महामंत्री और घुघरी सरपंच एवं आईटी सेल जिला संयोजक प्रतीक सिंह के द्वारा भाजपा जिला सुनील गुप्ता को पूरी स्थिति से अवगत कराया गया। श्री गुप्ता द्वारा तुरन्त अधिकारियों से बात कर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करवाया गया। जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी छा गयी और ग्रामीणों के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विष्णु देव सरकार को धन्यवाद दिया गया।