जशपुरनगर। रविवार को साप्ताहिक बाजार में आसमान से बरसी आफत ने एक 12 साल की किशोरी सहित तीन जीवन को लील लिया। हादसे का शिकार हुए ग्रामीण बाजार के एक होटल में बारिश से बचने के लिए शरण लिए हुए थे।
ग्राउंड जीरो ई न्यूज से हुई चर्चा में सन्ना के तहसीलदार सुनिल गुप्ता ने घटना और मृतकों की पुष्टि की है। क जानकारी के अनुसार रविवार को इस गांव में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। बाजार में बुर्जुडीह और इसके आसपास के गांव से लोग आवश्यक खरीददारी करने आए हुए थे। इसी दौरान शाम लगभग साढ़े 4 बजे मौसम अचानक बिगड़ गया। तेज गरज और चमक के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए जिसे जहां स्थान मिला ग्रामीणों ने शरण ले ली। अचानक तेज गरज के साथ बाजार में आकाशिय बिजली गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चंद सेकेंड में ही बाजार घायलों के चीख पुकार से दहल उठा। 12 साल की किशोरी बुर्जुडीह निवासी सोनिया पिता संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।
दिलेश्वर साय नामक एक ग्रामीण ने किसी तरह मोबाइल से घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर सहायता मांगी। जशपुर से गांव की दूरी अधिक होने के कारण बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ से संजीवनी एंबुलेंस को सहायता के लिए भेजा गया। एंबुलेंस 9 घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। गंभीर रूप से झुलसे दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें तिलेश्वर सोनवानी उम्र 28 और ब्रहमा 35 साल बताई जा रही है। घटना की पुष्टि करते हुए,सन्ना के तहसीलदार सुनिल गुप्ता ने बताया कि इस घटना में तीन मौत हो चुकी है। घायलों का इलाज शंकरगढ़ में जारी है। उन्होनें बताया कि वे घायलों का हाल जानने के लिए शंकरगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि बरसात के शुरूआती मौसम में वज्रपात की घटना जिले के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। बीते साल भी इसी तरह की एक ह्दयविदारक घटना में सन्ना थाना क्षेत्र के एक मिर्ची के खेत में तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। इस आकाशिय आफत से लोगों को सुरक्षित करने के लिए शासन प्रशासन ने तड़ित चालक स्थापित किया है। लेकिन मापदंड का पालन न होने से अधिकांश तड़ित चालक,शो पीस बने हुए हैं। आकाशिय गाज के कहर से जिले के स्कूल और छात्रावास भी नहीं बच पाएं हैं। लेकिन,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब भी अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहें हैं।
‘बुर्जुडीह में हुई वज्रपात की घटना में तीन की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए शंकरगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं,शंकरगढ़ के लिए रवाना हो चुका हूं।’
सुनिल गुप्ता,तहसीलदार,सन्ना।