Site icon Groundzeronews

*बादलखोल अभ्यारण के पर्यटन स्थल कृष्ण झरना में ग्राम पंचायत गायलूँगा के पूरे गांव के लोगो ने प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी मनाई पिकनिक, भाई चारे के दिया संदेश*

IMG20250110145329

जशपुरनगर। बादलखोल अभ्यारण के पर्यटन स्थल कृष्ण झरना में ग्राम पंचायत गायलूँगा के पूरे गांव के लोगो ने प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी मनाई पिकनिक,

आपको बता दे कि यहाँ प्रसत्येक वर्ष आदिवाशी धर्म संस्कृति डंडा नृत्य दिसंबर महीने से जनवरी तक प्रत्येक घरों में जा कर डंडा नृत्य करते है। और दान में मिले धान ,चावल, पैसा, को इकठ्ठा कर पूरे गांव के लोग सामूहिक पिकनिक मना कर सालो की दुश्मनी भूल कर आपस मे भाई चारे के संदेश देते है।

Exit mobile version