जशपुरनगर। राजधानी रायपुर के वृंदावन हॉल में ‘त्रिविधा’ के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में जशपुर मूल के कवि डा सतीश देशपांडे निर्विकल्प की काव्य रचना लड़की होने मतलब का विमोचन किया गया। जशपुर के कवि सतीश देशपांडे के काव्य संग्रह ‘लड़की होने का मतलब’ का विमोचन समारोह संपन्न हुआ। अपने संबोधन में निर्विकल्प डा देशपांडे ने साहित्यकारों, कलाकारों एवं आमजन से अपील किया कि कुछ समय के लिए असहमति के बिंदु दरकिनार रख, जिन बिंदुओं पर सहमति बनी है, उस पर मिलकर काम करने के लिए आगे आएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माणिक विश्वकर्मा नवरंग, अध्यक्ष डॉक्टर चितरंजन कर, विशिष्ट अतिथि संजीव बख्शी तथा विवेक सक्सेना ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वक्ताओ ने रचनाकार डा देशपांडे को रोचक, विविधतापूर्ण काव्य संग्रह ‘लड़की होने का मतलब’ को असाधारण कृति बताते हुए,उन्हें बधाई दी।