Site icon Groundzeronews

*अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्यवाही,संकुल स्त्रोत समन्वयक के प्रभार से मुक्त करते हुए मूल पदस्थापना में कार्य करने जारी किया आदेश………..*

IMG 20220107 150049

 

जशपुरनगर। जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद ने विजेता कुमार श्रीवास, उच्च वर्ग शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढोढरअम्बा, वर्तमान- संकुल स्त्रोत समन्वयक, संकुल घोघर एवं अतिरिक्त प्रभार संकुल स्त्रोत समन्वयक, संकुल सरईपानी विकासखण्ड बगीचा जिला-जशपुर (छ.ग.) को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुरोग परिसर में निर्मित अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य अपूर्ण एवं स्तरहीन पाये जाने के शिकायत के आधार पर एतद् द्वारा संकुल स्त्रोत समन्वयक, संकुल घोघर एवं अतिरिक्त प्रभार संकुल स्त्रोत समन्वयक संकुल सरईपानी विकासखण्ड बगीचा जिला- जशपुर (छ.ग.) के प्रभार से मुक्त करते हुए मूल पदस्थापना संस्था शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दोदरअम्बा, विकासखण्ड बगीचा जिला – जशपुर (छ.ग.) में शिक्षकीय कार्य करने हेतु एतद् द्वारा आदेशित किया है।वही जारी आदेश के अनुसार हटकेश्वर यादव, संकुल स्त्रोत समन्वयक, संकुल महादेवडांड़ को संकुल स्त्रोत समन्वयक सरईपानी एवं श्री विकास गौर, संकुल स्त्रोत समन्वयक, संकुल घुघरी को संकुल स्त्रोत समन्वयक घोघर विकासखण्ड बगीचा जिला – जशपुर (छ.ग.) का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा गया है।

Exit mobile version