Site icon Groundzeronews

*अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित की गई अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत् स्व सहायता समूह के महिलाओं को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र का किया गया वितरण…………….*

कांसाबेल। सोमवार को महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय कांसाबेल द्वारा दिनांक 7 मार्च को परियोजना स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन स्थानीय मंगल भवन कांसाबेल में बड़ी धूम – धाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष कमल भगत द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ किया गया तद्पश्चात् छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया । कार्यक्रम में महिलाओं के कानूनी अधिकार , उनके कर्तव्य तथा उनके सूरक्षा इत्यादि के संबंध में श्रीमती विकासलता कानूनविद्ध द्वारा जानकारी दिया गया । अध्यक्ष श्री भगत द्वारा अपने उद्बोधन में महिला स्व सहायता समूह के ऋण माफी के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत् ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । स्व सहायता समूहों के महिलाओं में ऋण माफी प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए बड़ी खुशी देखा गया । पर्यवेक्षक मीना निर्मलकर द्वारा विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजना खास करके प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं नोनी सुरक्षा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया । कार्यक्रम के बीच में महिलाओं द्वारा सुन्दर एवं मनमोहक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत किया गया । परियोजना स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रय में बड़ी संख्या में महिलायें , सामाजिक कार्यकर्ता , जनप्रतिनिधि के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

Exit mobile version