Site icon Groundzeronews

*विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए की गई अनेक पहल, जिला पंचायत सीईओ ने प्रकृति को संरक्षित रखने का किया आह्वान ,जय हो जय हो बाकी मोरी मईया ध्येय गीत का किया गया विमोचन, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल………….सुनिए ऑडियो*

जशपुरनगर। विश्व पर्यावरण दिवस पर गुंजा जय हो जय हो बाकी मोरी मईया धेय्य गीत

जशपुरनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर जिले भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण कर लोगों को प्रकृति की शुद्धता के लिए वन एवं नदियों को संरक्षित रखने के लिए आव्हान किया गया।इस मौके पर जिला मुख्यालय में
प्रकृति पुरुष शिवानंद मिश्रा एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री विजय जामनिक वरिष्ठ नागरिक गणेश नारायण मिश्रा की उपस्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ के एस मण्डावी के द्वारा
जशपुर की गंगा मैया बाकी के ध्येय गीत का ऑडियो का विमोचन किया ।
जिसकी रचना स्वर राजेश जैन का था।
विमोचन के उपरांत जिला पंचायत सीईओ के एस मण्डावी ने अंग वस्त्र श्रीफल से राजेश जैन का सम्मान किया।इसके पश्चात सजल महिला समूह, डीपीओ महिला एव बाल विकास विभाग श्री पांडेय ,समर्थ जैन,सुरेश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, सम्वेदना के अध्यक्ष संजय पाठक एवम आनंद जैन, समाज सेवी राम प्रकाश पाण्डेय, विमलादेवी फाउंडेशन से अमित रंजन ,मधु मिश्रा, मनीषा छावड़ा, युवा नेता नितिन राय , जनपद उपाध्यक्ष राजकिशोर नगरपालिका उपाध्यक्ष राजू गुप्ता ,नीरज गुप्ता ,श्रीमती सपना जैन, श्रीमती स्मिता जैन ,सुरेंद्र राम ,गौतम झा, नकुल साहू, संतोष मिश्रा आदि उपस्थित थे।विदित हो कि लगभग एक माह पूर्व कलेक्टर रितेश अग्रवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों, सामाजिक सगठनों, मीडिया के साथियों स्वयंसेवियों, समाज सेवियों युवाओं महिला संगठनो बच्चों के द्वारा जन अभियान के रूप में जशपुर की वैतरणी, जीवन दायनी बाकी नदी के पुनरोत्थान हेतु सभी के द्वारा पूर्ण समर्पण से सहयोग किया जा रहा है , सामुदायिक सक्रियता से आज बाकी की स्थिति और स्वरूप एक नए स्वरूप को शिरोधार्य कर रहा है।
सभी जन अभियान और सामुदायिक श्रमदान ने बाकी के स्वरूप को मनोरम और रमणीय बना दिया है। सभी जशपुर नगर वासी इस कटीबद्धता से कार्य कर रहे हैं मानो माँ बाकी के ऋणों को उतार रहे हो ।
उसी माँ बाकी की महिमा और स्वरूप का गुणगान सुमधुर आवाज में राजेश जैन ने किया
विमोचन के समय धेय्य गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और मधुर करतल ध्वनि के साथ गीत की समाप्ति हुई।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मंडावी ने प्रकृति को संरक्षित रखने वनों को नदियों को संरक्षित रखने हेतु आह्वान किया, उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ जन जीवन के लिए कष्टप्रद हो सकती है। बृक्षारोपण कर संरक्षित करने की और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

प्रकति पुरुष के रूप में उपस्थितशिवानंद मिश्रा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जन समुदाय से यह अपील की हम जन्म से प्रकृति के ऋणी है , हमे प्रकृति ने शुद्ध हवा ,जल वनस्पति, औषधिया प्रदाय की है किंतु हमने क्या किया इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम 100 पेड़ लगाकर उनका परिवार सम देखभाल करने का संकल्प लेना होगा , हमे प्रकृति दोहन को रोकना होगा और यह शुरुआत स्वयं से करनी होगी,
प्रकृति अपने रौद्ररूप में आये इससे पहले जन समुदाय को प्रकृति को सहेजने की और कार्य करने की जरूरत है।
जशपुर सौन्दर्य और हरियर है।
इसके स्वरूप को जीवंत रखना है।

9 जून को बाकी तट पर होंगे
वनारस की गंगा आरती के तर्ज पर श्री बाँकी गंगा आरती के दर्शन।

राम प्रकाश पांडेय ने बताया कि सभी सदस्यों के द्वारा 9 जून को गंगा दशहरा के दिन शाम 6 बजे माँ बाकी की धेय्य गीत के साथ महाआरती ,और दीपदान का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमे जशपुरनगरवासी भागलपुर, पूर्णनगर,बालाछापर,कनमोरा, सिटोंगा, इचकेला, बोकी, गम्हरिया ,गिरांग, घोलेग ,नीमगांव पीड़ी,जुरगुम ,बघिमा तपकरा बाधर कोना,कोमडो के साथ आसपास के हजारों श्रद्धालु माँ श्री बाँकी गंगा की प्रथम महाआरती में सहयोगी बनकर पुण्यार्जन करेंगे।समिति ने समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि कार्यक्रम स्थल वन श्री स्टॉप डेम संजय निकुंज के पीछे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर परिवार सहित अपने साथ कम सेकम एक दीपक लेकर उपस्थित हों और श्री बाँकी गंगा को दीपदान कर पुण्य का लाभ लें।

Exit mobile version