Site icon Groundzeronews

*डीपीएस की धरा पर एक साथ दिखे कई नन्हे राधा-कृष्ण, जन्माष्टमी में भक्ति के साथ बिखरी सांस्कृतिक छटा*

IMG 20230907 WA0266

जशपुरनगर। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हर ओर इसकी दिव्य छटा दिखाई दे रही है। हर जगह इसकी भव्यता और अनोखी छटा देखते ही बन रही है। ऐसा लग रहा है मानो, हर जगह सिर्फ राधा और कृष्ण ही विद्यमान हैं। सभी लोग कृष्ण जन्माष्टमी को भव्य तरीके से मना रहे हैं। मंदिरों और घरों के अलावा, कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जगह जगह, शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के डीपीएस हायर सेकेंडरी एवं डीपीएस प्रायमरी बालाजी में जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भगवान कृष्ण की पूजा से हुई। कार्यक्रम में नन्हे छात्र व छात्राओं ने राधा कृष्ण की आकर्षक पोशाकों को धारण कर, अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बाल गोपालों ने धार्मिक गीतों पर जमकर नृत्य किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी बीच मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।
*भारतीय मूल्यों के प्रति रहें जागरूक*


स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों को भारतीय पौराणिक कथाओं, संस्कारों से जुड़े रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को धार्मिक और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए और बच्चों को जागरूक करने में ऐसे आयोजन मदद करते हैं। कार्यक्रम में डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, प्रशासनिक प्राचार्य जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Exit mobile version