जशपुरनगर। आज दिनाँक 01/10/2014 को दुलदुला व्यापारियों एवं बाजार वासियों की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी रवि राही के आदेशानुसार तहसीलदार लक्ष्मण कुमार राठिया द्वारा बाजार का औचक निरिक्षण कर बाजार के व्यापारियों से पूछताछ किया गया। मौक़े पर व्यापारीगण अजित भारती, हसनैन अंसारी, गुलेश्वर राम, दिनेश रजक, मो तनवीर, मो. नजीम द्वारा यह बताया गया कि बाजार ठेकेदार द्वारा बाजार रसीद नहीं दिया जाता है। बाजार दर भी सही तरीके से निर्धारित नहीं किया गया है। जिससे हमलोग को कभी ज्यादा राशि भी ले लेंगे तो पता नहीं चलेगा। मौक़े पर इस प्रकार कि शिकायत प्राप्त होते ही बाजार ठेकेदार को बुलाकर तहसीलदार दुलदुला द्वारा चेतावनी दी गयी कि नियत दरों के अनुसार ही सबको बाजार टिकट उपलब्ध कराया जाये, अन्यथा ठेका रद्द करने की कार्यवाही की जावेगी।