Site icon Groundzeronews

*फरसाबहार में फिर सामने आया मालिश विवाद,एसडीएम पर अधीनस्थ कर्मचारियों ने लगाया घर मे मालिश कराने का आरोप,इससे पहले हुआ था यह विवाद……….जानिए,नागलोक के मालिश विवाद की पूरी कहानी,ग्राउंड जीरो ई न्यूज पर*

IMG 20210604 WA0210 1

कोतबा/ जशपुुुर:- ( सजन बंजर की रिपोर्ट )  नागलोक फरसाबहार एक बार फिर मालिश विवाद को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। यहां के एसडीएम शबाब खान के दो अधीनस्थ कर्मचारी वाहन चालक गौरी शंकर यादव और भृत्य नवीन कुमार चौहान ने कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल को दिए गए आवेदन में एसडीएम खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि तबियत खराब होने की बात कहते हुए एसडीएम तेल से हाथ पैर मालिश करने के लिए बाध्य किया जाता है। इतना ही नहीं एसडीएम पर कर्मचारियों ने निजी उपयोग के समान मंगा कर,रुपये न देने का भी गम्भीर आरोप लगाया है। इन कर्मचारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान उन्हें एसडीएम कार्यालय में संलग्न किया गया था। चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी उन्हें मूल पद पर वापस नहीं भेजा जा रहा है। इन कर्मचारियों ने कलेक्टर से उन्हें मूल पद पर वापस भेजने का अनुरोध किया है।

पहले भी हो चुका है विवाद

फरसाबहार में मालिश को लेकर पहले भी विवाद की स्थिति बन चुकी है। एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा यहां पढ़ने वाले छात्रों से मालिश कराते हुए वीडियो वायरल होने से खूब बवाल मचा था। मामले की जांच भी हुई। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

एसडीएम ने कहा जांच से होगी स्थिति स्पष्ट*
इस मामले में एसडीएम शबाब खान का कहना है कि कर्मचारियों ने कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत की जांच होनी चाहिए। जांच से सारी स्थिति साफ हो जाएगी।

Exit mobile version