Jashpur
*मस्ती की पाठशाला-:गर्मी छुट्टियों में फ्री समर कैंप; बच्चों में छिपी प्रतिभा और हुनर में आ रहा है , निखार*
Published
10 months agoon

बगीचा, जशपुर ।इन दिनों सरकारी स्कूलों में फ्री समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है . राज्य शासन के एक आदेश के बाद बगीचा ब्लॉक के सरकारी स्कूल के टीचर्स गर्मी छुट्टियों में कैम्प के जरिए बच्चों की छिपी प्रतिभा निखारते हुए नजर आ रहे हैं . वहीँ बच्चे भी हुनरमंद बनने को बेताब नजर आ रहे हैं .बच्चे इसे मस्ती की पाठ शाला कहते हैं .
बगीचा ब्लॉक के संकुल केंद्र सरईपानी के प्राथमिक स्कूल बेलडेगी , रेंगोला , रगरा और मिडिल स्कूल सरईपानी में शुक्रवार को समर कैम्प आयोजित किया गया . जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया .कैम्प में टीचर्स की ओर से विभिन्न कलात्मक विधाऐं सिखाई जा रही हैं .
*छिपी प्रतिभाओं को उभारना उद्देश्य*
बगीचा बीईओ एम आर यादव बताते हैं कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को उभारना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है. साथ ही कैम्प में छात्र-छात्राओं की रचनात्मक गतिविधियों में संलग्नता से निश्चित ही उनमें बहुमुखी कौशल का विकास संभव है . श्री यादव ने बताया की ब्लॉक् के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों में और गांव के सामुदायिक भवनों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है . जल्द ही रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञ को आमंत्रित कर उनसे मार्गदर्शन प्रशिक्षण दिलाया जायेगा .
*विकास समितियों का मिल रहा सहयोग*
समर कैम्प के टीचर्स ने बताया कि कैंप में उनके द्वारा चित्रकला, गायन, वादन, निबंध, कहानी-लेखन, हस्तलिपि-लेखन, नृत्य, खेल-कूद, अपने गांव का ऐतिहासिक परिचय आदि गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इन गतिविधि के अलावा अन्य रचनात्मक गतिविधि का भी चयन किया जा रहा है. उन्होंने जानकरी दी की इसमें पालक और शाला विकास समितियां का भी सहयोग मिल रहा है .

You may like
ad

a


*नाम “ऋतिक” अर्थात साहसी और कर रहा था ऐसा काम कि शर्म आ जाए, मयाली में चल रहे शिव महापुराण आयोजन वह क्या कर रहा था कांड,पढ़िए पूरी ख़बर कि पुलिस ने क्या की करवाई…*

*जो भी भक्त शिव महापुराण की कथा मन से सुनता है भोले बाबा अपने भक्तों का कल्याण अवश्य करते हैं–पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, कथा के चौथे दिन प्रभु श्री राम और पांडवों के वनवास काल के समय शिव भक्ति का वर्णन किया…*

*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
