Site icon Groundzeronews

*मनोरा में धूमधाम से संपन्न हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता, कार्यक्रम में युवाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया…*

InShot 20250817 220852379

मनोरा,जशपुरनगर। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मनोरा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 25 फिट ऊँचाई पर मटकी तक पहुँचने के लिए युवाओं की टीमों ने मानव पिरामिड बनाकर अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया।

ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार का प्रतियोगिता का माहौल पूरी तरह रोमांचक करने वाला था। प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों और नगरवासियों की भारी भीड़ जमा रही। दर्शकों ने जोरदार तालियों और नारों से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

आयोजकों की ओर से विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार रखा गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार रु 5100/- और द्वितीय पुरस्कार की राशि रु 2100/- रखी गई थी कुल 5 टीम प्रतियोगिता में शामिल हुई थी , प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार – हाई स्कूल आदिवासी टाइगर मनोरा और द्वितीय पुरस्कार – FCD मनोरा एवं छोटा कान्हा मनोरा को तृतीय पुरस्कार प्रातः हुआ, एवं सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने युवाओं के साहस और टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से एकता, सहयोग और भाईचारे का संदेश समाज तक पहुँचता है।

मनोरा में हुई यह प्रतियोगिता लोगों के लिए यादगार बन गई और जन्माष्टमी का उत्सव और भी उल्लासपूर्ण हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से श्रीमती शांति भगत- जिला पंचायत सदस्य , श्री शिवनंदन भगत – सरपंच मनोरा,श्री रंजीत भगत जनपद सदस्य मनोरा , श्री नमन जैन, श्रीमति सुषमा सिंह , श्री भजूनंदन नायक , श्री विष्णु सिंह उपस्थित रहे ।
आयोजक समिति में – श्री विकास कुमार प्रधान, अरविन्द सिंह , कृष्णा भगत , चन्दन सिंह , भुनेश्वर नायक, शिवकुमार सिंह, सूरज सिंह, हितेश सिदार,प्रवीण सिंह, दीपेश सिंह, रवि भगत, श्रवण भगत, अलेश राम,विनोद दिवाकर एवं समिति के सदस्य का कार्यक्रम सफल करने का विशेष सहयोग रहा ।

Exit mobile version