Site icon Groundzeronews

*जशपुर जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों की सार्थक पहल, विभिन्न बीमारियों का किया इलाज,ह्रदय रोग के संभावित मरीजो को ई. सी.जी जांच सुविधा प्रदान की गई, कई हुए रेफर…..*

 

जशपुर जिले में आज दिनाक 29 सितम्बर 2021 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी सुथार एवं गैर संचारी रोग के जिला नोडल अधिकारी डॉ आर एन केरकेट्टा के मार्गदर्शन में जिला एन सी डी सेल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोदाम विकासखंड के ग्राम :- टाँगर टोली में एक दिवसीय विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 53 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें :- उच्चरक्तचाप के – 13, मधुमेह के – 4 एवं सी वी डी के – 3 के संभावित मरीजो का चिन्हांकन किया गया एवं जांच हेतु जिला चिकित्सालय जशपुर रेफर किया गया। शिविर में ह्रदय रोग के संभावित मरीजो को ई. सी.जी जांच सुविधा प्रदान की गई। एवं अन्य जांच सुविधा जैसे शुगर, बी.पी., एवं कार्बन मोनोऑक्साइड जांच प्रदान की गई। उक्त शिविर में डॉ धीरेंद्र कुमार अग्रवाल , जिला नोडल अधिकारी , राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा तनाव एवं अवसाद से ग्रस्त लोगों का उपचार व सलाह दी गई तथअस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ डोलेश्वर पटेल के द्वारा बुजुर्ग मरीजो का जांच व वृद्धावस्था में होने वाले रोगों की जानकारी व मरीजो को दवा एवं परामर्श दिया गया. उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार राठौर, डॉ अबरार उज्ज मा खान, भौतिक चिकित्सक श्री टिकेश्वर सिंह सिदार, लैब टेक्नीशियन श्री चंदन माहेश्वरी एवं जिला एन सी डी सेल के श्री राजीव प्रसाद व अविनाश द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version