जशपुर/कांसाबेल। कांसाबेल के बगीचा रोड के किनारे मांस – मछली व्यवसायियों को 24 घंटे के भीतर अपनी दुकानें हटाने का फरमान प्रशासन ने जारी किया है। दरअसल इस स्थान पर मांस मछली की बिक्री से स्थानीय लोगों को परेशानी थी और उन्होंने प्रशासन से इसकी शिकायत की थी। जिस पर प्रशासन ने इन व्यवसायियों को वहां से 24 घंटे के अंदर दुकानें हटाकर सिहारबुड़ के कुसुमताला चौक में व्यवस्थापित करने का निर्देश दिया है।