Site icon Groundzeronews

*गंझियाडीह में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जीपीएल सीजन-2 2024 के आयोजन बारे बैठक आयोजित*

IMG 20240327 WA0154

 

जशपुरनगर। युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए खेल मैदान गझियाडीह में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जीपीएल सीजन-2 2024 के आयोजन बारे बैठक आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर किंग्स ढाबा एन्ड रेस्टोरेंट गंझियाडीह में जीपीएल क्लब के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जीपीएल क्लब के अध्यक्ष गोपेशचन्द साय पैंकरा ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जीपीएल क्लब द्वारा रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट गझियाडीह प्रीमियर लीग सीजन 2 प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की ग्रामीण स्तरीय 8-3 प्लेयर्स 32 टीमों का अपना पंजीकरण करवाया जाएगा। क्लब पदाधिकारी नन्दकुमार यादव ने बताया कि युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण युवा खिलाडी जीपीएल सीजन- 2 में बढ़चढकर भाग लेंगे। 10 मई 2024 से गंझियाडीह में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट जीपीएल सीजन -2 शुरु किया जाएगा। हर मैच का यूट्यूब से सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैच में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कहा कि जीपीएल क्लब द्वारा समाजसेवा में अहम भूमिका निभा रहा है और युवाओं को खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित कर रहा है। जीपीएल क्लब के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जीपीएल सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। इस बैठक में जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की रुपरेखा तैयार की गई । बैठक में नन्दकुमार यादव,शिवकुमार साय पैंकरा,बलराम पैंकरा,अशोक साहू,अजय कुमार गुप्ता,सम्पति साय पैंकरा,प्रमोद साहू ,मुक्तेश्वर साय,केदार यादव,अरुण गुप्ता,गौरीशंकर भगत, शिवप्रसाद गुप्ता,सभी सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version