कांसाबेल,जशपुर। जिला जशपुर के ब्लॉक कांसाबेल के नवीन महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर दिनांक 6 जनवरी से 12 जनवरी तक के लिए व्याख्याता डॉ. कुसुम माधुरी टोप्पो राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के सानिध्यय मे ग्राम पंचायत बरजोर के शासकीय हाई स्कूल मे कैम्प लगया जा रहा है। जिसमें 58 प्रतिभागी शामिल हैं। आज 8 जनवरी को जीवन झरना विकास संथा कांसाबेल के कार्यकर्ताओं के द्वारा नशा मुक्ति के सबंध मे बहुत ही सरगर्भित और सार्थक शब्दो का प्रयोग करते हुए नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमे नशा के कारण होने वाले दुशपरिणाम को स्पष्ट किया गया। विशेष रूप से:-
1. नशा के कारण -मृत्यु
2. शरीर के अंतरिक अंगों का ख़राब होना
3. परिवार का बिखरना
4. लैंगिग शोषण
5.0मानव तस्करी जैसी समस्याओ का जड़ नशा ही है, इन बिन्दुओ पर ही बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुति दी गई। जिसे देखकर उपस्थित सदस्यों की आंखे नम हो गई, उन्होंने इस प्रस्तुति से प्रभावित होकर नशा मुक्त परिवार एवं गांव बनाने के लिए पहल करने का निर्यण लिया।
कार्यक्रम के अंत मे NSS कार्यक्रम के अधिकारी डॉ. कुसुम माधुरी टोप्पो एवं NSS के विधार्थियो ने संस्था के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
*जीवन झरना विकास संस्था के सदस्यों ने बताए नशे के दुष्परिणाम, रासेयो शिविर में किया नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन…*
