जशपुरनगर। (टंकेश्वर यादव,सोनू जायसवाल) जिले में एक बार फिर मौसम का खतरा मंडराने लगा है।मौसम विभाग द्वारा जारी किए अनुमान के अनुसार 21 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक चक्रीय चक्रवाती घेरा राजस्थान के ऊपर बनने की संभावना जताई है।जिसके कारण 22 जनवरी को चरम उत्तर छत्तीसगढ़ प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना बनी है।प्रदेश के कई संभाग में 23 जनवरी और 24 जनवरी को सरगुजा संभाग,बिलासपुर,दुर्ग एवं रायपुर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।जिसके बाद एक बार फिर किसानों को अब अपनी धान बेचने को लेकर अब चिंता सताने लगी है।वही बीते सप्ताह हुए बारिश के कारण जिले के कई धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी कार्य पूरी तरह से ठप हो गई थी, जिसमें किसान अपनी धान मंडियों से वापस घर ले आए थे,अब शासन प्रशासन द्वारा धान खरीदी की तिथि नहीं बढ़ने को लेकर किसान अपनी फसल बेचने में संशय उत्पन्न हो गई है।किसानों का कहना है की अगर धान खरीदी की तिथि नहीं बढ़ाने की स्थिति में धान बेचने से वे वंचित हो सकते हैं,जिससे उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।