जशपुर/बगीचा(राकेश गुप्ता,सोनू जायसवाल) :- जशपुर जिले की बगीचा थाना के पन्डरापाठ चौकी क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है,जहां एक 14 वर्षिय नाबालिग बच्ची के साथ पांच दरिंदो ने हैवानियत का रंग दिखाते हुए गैंगरेप को अंजाम दिया है।बताया जा रहा है कि नाबालिक बच्ची अपने परिजनों के साथ पन्ड्रारापाठ क्षेत्र के सुलेशा गांव में एक शादी समारोह में गई हुई थी।जहां नाच गान में परिजन बच्ची से जैसे ही अलग हुए तो वहां के पांच दरिंदो ने नाबालिक बच्ची को अपना हवस का शिकार बनाते हुए बच्ची को बगल के जंगल उठाकर ले गये और सभी दरिंदों ने बारी बारी गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।घटना के संबंध में जो अब तक जानकारी मिली है, उस अनुसार घटना 17 फरवरी, गुरुवार रात की बताई जा रही है।
वहीं नाबालिक बच्ची किसी तरह खुद को दरिंदों से छुड़ाकर जंगल से भागने लगी, तो एक गड्ढे में गिर गयी,जहां आरोपियों ने उसे फिर पकड़ लिया और छाती पर चढ़कर इतना मारा की लड़की लहूलुहान हो गयी।जिससे उसके नाक मूह से खून निकलने लगा।जिसके बाद इसकी खबर परिजनों को लगी और फिर बच्ची को कल रात बग़ीचा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना को लेकर इतनी गहमा गहमी रही है कि कल दिन भर बग़ीचा पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी सुलेसा गांव में आरोपियों की खोज खबर और पीड़िता नाबालिग की जानकारी को लेकर गांव से लेकर जंगल तक खाक छानती रही है।अंततः रात के दो बजे पुलिस ने घटना को लेकर एफ.आई.आर.दर्ज किया,और बगीचा थाना क्षेत्र के पुलिस घटना की जांच करते हुऐ आरोपियों की तलाश में लग गये। वहीं पूलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मूताबिक गैंग रेप की घटना को अंजाम देने वाले 2 दरिंदों को हिरासत में लिया जा चुका है।जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।