Site icon Groundzeronews

,*मिशन 40 डेज 5 जनवरी से प्रारंभ होगी, बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु विद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक सम्पन्न, उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दूसरे विकासखण्ड के स्कूलों में किया जायेगा…..*

जशपुर नगर। जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल के निर्देश एवं मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर के तहत जशपुर जिले के शा.हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यो एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक स्वान के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा सम्पन्न हुई।
बैठक में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने प्राचार्यो को अर्धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दूसरे विकासखण्ड के स्कूलों में किया जायेगा । जे.ई.ई.परीक्षा हेतु दिसम्बर माह में जिले के विद्यालयों में गणित संकाय में अध्ययनरत शत् प्रतिशत बच्चों का पंजीयन कराना है । 23 दिसम्बर कोे जे.ई.ई. की टेस्ट परीक्षा लेना है एवं ऑन लाईन परिणाम उसी दिन दे दिया जायेगा। जिला स्तर से प्रदत्त प्रश्न बैंक केे माध्यम से सप्ताह में दो-दो दिन भौतिक, रसायन, गणित/जीव विज्ञान की क्लास लेना है।
विकास खण्ड स्तर पर जे.ई.ई. एवं नीट के छात्रों का कार्यशाला संकल्प जशपुर के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह से विकास खंड स्तर पर किया जाएगा । विद्यालय स्तर पर वेबेक्स और यूं ट्यूब के माध्यम से प्रतिदिन एक विषय की विशेष कक्षा तीन जनवरी से जिला स्तर से विषय विशेषज्ञों द्वारा ली जायेगी जिसकी समय सारणी जिला स्तर से जारी की जायेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि अलग-अलग समय पर विकासखण्डवार, संकल्प के शिक्षकों द्वारा Orientation एवं आवश्यक मार्गदर्शन जिले के शिक्षकों का किया जायेगा।
जिले के शा.हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में पाठ्यक्रम लगभग पूर्ण हो चुका है, विद्यालय के बच्चों के बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु ‘‘मिशन-40 डेज’’ दिनांक 5 जनवरी से 25 फरवरी तक संचालित किया जायेगा। मिशन 40 डेज के अंतर्गत प्रतिदिन 90-90 मिनट की तीन कक्षा प्रतिदिन होगी । विषय शिक्षक एक दिन पूर्व एक या दो चेप्टर की तैयारी करने हेतु बच्चों को कहेंगे । अगले दिन विद्यार्थी 90 मिनट की क्लास में 60 मिनट का टेस्ट लिखेंगे । 15 मिनट में शिक्षक मॉडल-उत्तर बतायेंगे तथा शेष 15 मिनट में बच्चों से आपस उत्तर पुस्तिका अदला बदली करके मूल्यांकन करायेंगे । प्रत्येक विषय का 20 कक्षा टेस्ट होगा, जिसमें बोर्ड परीक्षा के ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न का उत्तर लिख-लिख कर अभ्यास कराया जाएगा । 10 वी/12 वीं के लिए पूरे पाठ्यक्रम का 5 कालखण्ड में आन लाईन विशेष कक्षा 3 जनवरी से संकल्प के शिक्षकों द्वारा ली जायेगी । जिसकी समय-सारिणी भेजी जायेगी। इस स्पेशल क्लास में सभी शिक्षक और विद्याथियों को जुड़ना अनिवार्य होगा।
कक्षा 10 वी/12 वी का प्रश्न बैंक शेयर किया जायेगा जिसके माध्यम से 1, 2, 3, 4 अंक के प्रश्नों को , समझाकर/लिखाकर पुनरावृति कराना है । सभी विद्यालयों में मेरिट में आने वाले विद्यार्थी और कम अच्छे बच्चों की सूची तैयार करना है तथा आवश्यकतानुसार उपचारात्मक कक्षा लगाना है ताकि सभी स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहे । विद्यार्थियों की उपस्थिति को अधिकतम करने हेतु सभी प्राचार्य कार्य करेगें । सहायक संचालक श्रीमती सरोज खलखो ने कहा कि सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं एफ.एम. लगातार विद्यालयों की मानिटरिंग करेंगें और बैठक में दिये गये निर्देश के अनुसार समस्त गतिविधियों को विद्यालयों में संचालित करायेगेें। बैठक में जिले के सभी बी.ई.ओ.,सहायक वि.ख.शि.अधिकारी ,सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनिश पाण्डेय उपस्थित थे।

Exit mobile version