Site icon Groundzeronews

*शेखरपुर, बेलडेगी, चंद्रपुर, सूरजगढ़, छातासरई एवं मुड़ाबहला में चुनावी जनसंपर्क में पहुँची विधायक गोमती साय,ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओ ने किया जबरदस्त स्वागत….*

IMG 20240502 WA0013

 

पत्थलगांव। विधानसभा पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने दिन गुरुवार को पत्थलगांव विधानसभा अंतर्गत भाजपा मंडल लुड़ेग-तमता  के ग्राम शेखरपुर में कार्यकर्ता बैठक, ग्राम बेलडेगी, ग्राम चंद्रपुर मे नुक्कड़ सभा कार्यक्रम, सूरजगढ़ में महतारी वंदन सम्मेलन, ग्राम छातासरई में आयोजित शक्तिकेन्द्र कार्यकर्ता बैठक एवं मुड़ाबहला में आयोजित सामाजिक बैठक में शामिल हुई।
नुक्कड़ सभा मे विधायक गोमती साय ने कहा कि आज प्रदेश में विष्णूदेव साय सरकार का सुशासन और मोदी जी की गारंटी विधानसभा चुनाव के बाद से आपलोगों को दिख रही है। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ, धान की खरीदी, बोनस आदि कई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए भाजपा सरकार के रीति नीति की जानकारी  दी कि किस प्रकार से मोदी सरकार हर वर्ग के विकास लिए काम कर रही है और आप लोगों ने देखा ही कि विधानसभा चुनाव के समय किए गए कई बड़ी घोषणाओं को पूरा कर चुकी है।
विधायक श्रीमती ने कार्यकर्ता एवं सामाजिक बैठक में कहा कि आप सभी मेरे परिवारजन है  आप सभी के आशीर्वाद ने मुझे यहां का विधायक बनाया है जिस प्रकार से आप सब ने मुझे अपनी बेटी के रूप मे स्वीकार कर अपना आशीर्वाद दिया है ठीक उसी प्रकार से अब आप सभी को हमारे प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को भी अपना आशीर्वाद देना है और आप सभी को अब किसी प्रकार के झूठे लोकलुभावने घोषणाओं मे नही आना है अपना और देश के विकास के लिए अपना मतदान करे मोदी जी गारंटी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए हम सब को हमारे रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष मे वोट करने की अपील कर “कमल का बटन दबाकर” भारी मतों से विजई बनाना है फिर से  एक बार देश मे मोदी सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दे।
विधायक श्रीमती साय ने महतारी वंदन सम्मेलन में नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के वादे, मोदीजी की गारंटी एवं प्रदेश के मुखिया, आपके विधानसभा क्षेत्र के बेटे विष्णुदेव साय के सुशासन ने नारी शक्ति से जो कहा उसे पूरा किया आज माताओं, बहनों के खाते में 1 से 5 तारीख के बीच 1000 रुपये आ जा रहा है। नारी शक्ति ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई है और यही नारी शक्ति एक बार फिर देश मे मोदीजी की सरकार बनाएगी।

Exit mobile version