Site icon Groundzeronews

*विधायक गोमती साय ने ग्राम चंदागढ़ पहुंचकर गाज गिरने से हुए मृतकों के परिवारवालों से की मुलाकात, मृतक के आश्रित परिवारजनों को ढाढस बंधाया और 4_4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदाय किया*

IMG 20240826 WA0025

पत्थलगांव। विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय ने ग्राम चंदागढ़ पहुंचकर गाज गिरने से मृत्यु होने वालों के परिवारवाजनों से मुलाकात की और ढाढस बंधाया। ग्राम चंदागढ़ में विगत दिनों गाज गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। विधायक श्रीमती साय ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के प्रकरण पर आरबीसी 6_4 के तहत मृतक के आश्रित परिवारजनों श्री गणेश राम एव रंजित यादव को चेक के माध्यम से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय किया।

Exit mobile version