Site icon Groundzeronews

*पत्थलगढ़ी प्रभावित क्षेत्र के ढेंगूरजोर नाला को पैदल पार कर विधायक रायमुनि ने दिया पुल निर्माण कराने का आश्वासन*

IMG20250724170849 01

जशपुरनगर। गुरुवार को जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने पत्थलगढ़ी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पुलविहीन ढेंगुरजोर नाला की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक दशक से इस पहाड़ी नाले पर पुल निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। बरसात के दिनों में इस नाले के कारण गायलूँगा, लोटाडोंड, खोजम्बा, कलिया, बनखेता, बंडोटोली, सिहरदाढ़, दुमरपानी, बुटंगा, रंगपुर, कुढाटेपना सहित दर्जनों गांव टापू बन जाते हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाते।

ग्रामीणों की समस्या सुन विधायक रायमुनि भगत ने नदी से पहले ही वाहन छोड़ पैदल ही ढेंगुरजोर नाला पार किया। नाले का जलस्तर बढ़ा हुआ था, फिर भी उन्होंने जोखिम उठाते हुए नाला पार कर मौके का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस नाले पर पुल निर्माण के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगी।

इस अवसर पर बगीचा मंडल अध्यक्ष हरिस आरिक, महामंत्री पवन सिंह, बछराव सरपंच शंकर बरला, गायलूँगा सरपंच हीरालाल प्रधान, उपसरपंच शिव बाबा और संजय भगत भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष यह नाला बरसात में बड़ी चुनौती बनता है। पूर्व में एक स्कूली बस ड्राइवर को नाला पार कराने के प्रयास में कार्रवाई का सामना करना पड़ा था और हाल ही में एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचने के लिए इस नाले को पार करने का जोखिम उठाना पड़ा था। अब पुल निर्माण की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं।

Exit mobile version