Site icon Groundzeronews

*विधायक रामपुकार सिंह ने पाकरगांव में सामुदायिक शौचालय एवं पानी टंकी सहित अन्य कार्यो का किया लोकार्पण, पाकरगांव को मिली विभिन्न विकास कार्यों की सौगात ,, पूरे इलाके के विकास में भूमिका विधायक रामपुकार सिंह की — शेखर त्रिपाठी…..*

पत्थलगांव — पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पाकरगांव में रविवार को संस्कृति भवन निर्माण डुमरमुड़ा, स्टेट हाइवे से लगे शौचालय, सार्वजनिक शौचालय निर्माण , नल जल प्रदाय योजना हेतु पानी टंकी का लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसुचित जनजाति सलाहकार परिषद छग, (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामपुकार सिंह रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ सेवा आयोग के सदस्य चन्द्रशेखर त्रिपाठी डीडीसी बुधयारीन सोनी के हाथों लोकार्पण ल, उद्घाटन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत कर्मा नृत्य पार्टियों के द्वारा किया गया । सर्वप्रथम पाकरगांव के सरपंच धनमती प्रधान ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधायक श्री रामपुकार सिंह के मार्गदर्शन में अपने पांचयत में विभिन्न प्रकार की विकास कार्य कराया जा रहा है । उन्होंने सामुदायिक शौचालय का निर्माण को लेकर कहा कि राहगीरों, यात्रियों और जनसमुदाय के किए सौचालय बेहद महत्वपूर्ण है । राहगीरों को स्वच्छता परिसरों के अभाव में विषमताओं को सामना करना पड़ता है वही पानी टंकी स्व पांचयत के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे । उन्होंने कर्मा नृत्य पार्टी की महिलाओं के लिए कहा कि बीते कई वर्षों से रायगढ़, सरगुजा, जशपुर सहित अन्य जगहों पर जिलास्तर में जाकर नृत्य किए है । अपने क्षेत्र के संस्कृति का मान सम्मान बढ़ाया है । लेकिन उचित मंच नही मिलने से महिलाओं में मायूसी है। उन्होंने विधायक से आगामी सत्र के किए पाकरगांव कर्मा नृत्य टीम को छग स्थापना दिवस के अवसर पर कर्मा नृत्य की महिलाओं को मौके देने की अपील की । वही कुलविंदर सिंह भाटिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में सभी वर्गों का ख्याल रखकर चौमुखी विकास कर रहे है । गौ सेवा आयोग के शेखर त्रिपाठी ने कहा कि पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र , आवगमन साधन, पेयजल योजना सहित पाकरगांव से आश्रित को लिए सड़क का निर्माण किया गया है। उन्होंने क्षेत्र में चौमुखी विकास किया है इलाके में जो भी विकास कार्य हुए हैं उनका श्रेय कहीं न कहीं विधायक रामपुकार सिंह को जाता है
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विधायक रामपुकार सिंह ने जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने एक दूसरे को दूर कर दिया । लोगों को अपने घर से भी दूरी रहने पड़ गया था । लेकिन कोरोना का प्रभाब कम होने पर आपलोगों से मिलने का मौका मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की कार्यो की सरहाना करते हुए कहा कि कोरोना काल में मृतकों के परिजनों को राहत के तौर पर छग के मुख्यमंत्री द्वारा 50 हजार रुपये की चेक वितरण किए गए। उन्होंने गांव गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर सभी वर्गों को कार्य करने का अपने जनघोषणा में समाहित किया है। मुख्यमंत्री ने किसान, गांव गरीब, महिलाओं के किए विकास कार्य कर रहे है । पाकरगांव में जल जीवन मिशन के माध्यम से स्वीकृत 54 लाख 78 हजार की लागत है पानी टंकी 10 हजार लीटर की क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कराया गया जो भविष्य में सफल सिद्ध होगा । उन्होंने कर्मा नृत्य की महिलाओं लिए आगामी साल में वर्षगांठ महोत्सव अपने क्षेत्र की कर्मा नृत्य को शामिल करने का आश्वासन दिया है । उन्होंने कहा कि पाकरगांव की जनताओं ने आभार जताते हुए कहा कि अपार प्यार आशीर्वाद से 8वीं बार सेवा करने मौके दिए है । आप लोगों का प्यार का ही की देन है कि 38 हजार वोटों से विजयी हुआ । वही डीडीसी बुधयारीन सोनी, बीडीसी ज्योति मिंज सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया ।
इस कार्यक्रम में विधायक रामपुकार सिंह, चन्द्रशेखर त्रिपाठी ,कुलविंदर सिंह भाटिया, डीडीसी बुधयारीन सोनी, एसडीएम पी वी खेस, तहसीलदार रामराज सिंह, जनपद सीईओ आर आर पैकरा, पीएचई संतोष नायक, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजेश जैन, ब्लॉक समन्वयक दीपक साहू, विंदेश्वर पैकरा, सरपंच श्रीमति धनमती प्रधान,सचिव संदीप राज , उपसरपंच खुलेस्वर बेहरा, प्रवीण शर्मा, गणेश चंद्र बेहरा, पूर्व बीडीसी राजेंद्र किस्पोट्टा, हरि जायसवाल के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।ईस दौरान कोरोना से मृतकों के परिजनों को शासन के तरफ से विधायक के हाथों चेक वितरण किया गया।

Exit mobile version