Jashpur
*विधायक विनय भगत ने जिला अस्पताल के सिकल सेल प्रबंधन केंद्र का किया शुभारंभ, अब बायोप्सी ,थायराइट सहित कई जरूरी टेस्ट सुविधा होगी उपलब्ध, थैलेसीमिया के मरीजों को दिया आर्थिक सहायता………………*
Published
2 years agoon

जशपुरनगर 30 अक्टूबर 2022/विधायक श्री विनय भगत ने आज जिला अस्पताल में स्थापित नवीन सिकल सेल प्रबंधन केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री रंजीत टोप्पो, सिविल सर्जन डॉ. आर.एन.केरकेट्टा, डीपीएम स्मृति एक्का, जिला अस्पताल के सलाहकार श्री राजेश कुरील और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
विधायक और कलेक्टर ने वार्ड का निरीक्षण करके मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सिकल सेल मरीजों से बात करके उनका बेहतर ईलाज करने के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल में मरीजों के पंजीयन के लिए अतिरिक्त वार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब से दो वार्ड में मरीजों को पंजीयन किया जाएगा। दूरदराज से आने वाले मरीजों को अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। ऑक्सीजन प्लांट को भी चालू कर दिया गया है। जिला अस्पताल के लैब में मरीजों के लिए बायोप्सी, थायराइड, एचबी, नेत्र जांच, ई.सी.जी. सोनोग्राफी, नेत्र ओपीडी, पैथोलॉजी लेब्रोटीज सहित जरूरी जांच किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को टेस्ट की सुविधा देने के लिए निजी पैथोलोजी से अनुबंधित किया गया है। अब मरीजों का जरूरी टेस्ट आसानी से हो जाएगा और उन्हें पैसे देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही रेड क्रास के माध्यम से थैलेसीमिया के 05 मरीजों को पांच-पांच हजार की आर्थिक सहायता राशि दिया गया है।
विधायक ने एनआरसी के बच्चों को टोफी और बिस्कीट वितरण करके बच्चों को सुपोषित करके ही घर भेजने के निर्देश दिए हैं।

You may like
ad

a


*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ में हुए शामिल, महाकुल यादव समाज बगीचा में वृंदावन भवन के विस्तार के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की*

*मुनि संघ का जशपुर आगमन, पारंपरिक नृत्य दल से हुआ भव्य स्वागत, जशपुर में जैन मुनियों का निरंतर आगमन सौभाग्य की बात…*

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बगीचा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
