Site icon Groundzeronews

*सोगड़ा में आज निकलेगा माता का डोला,सैकड़ों श्रद्वालु होगें शामिल….*

IMG 20221001 WA0018

जशपुरगनगर। ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा काली मंदिर में सप्तमी पर मशानिवार की शाम मां काली के डोला यात्रा का आयोजन किया गया है। सप्तमी पर शाम सात बजे मां का डोला निकलेगा, जिसमें शामिल होने छत्तीसगढ़ समेत झारखंड और बिहार से भी श्रद्घालु आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डोला यात्रा का प्रारंभ अघोरेश्वर भगवान राम के द्वारा किया गया था, जिसमें हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्वालु शामिल होते हैं। मंदिर के समीर सहाय ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे विशेष पूजा के अर्चना के बाद मां के आसन को डोला में स्थापित किया जाएगा और श्रद्घालु डोला लेकर भजन कीर्तन के साथ भ्रमण के लिए निकलेंगे। काली मंदिर से डोला यात्रा चाय प्लांट, मुख्य सड़क, स्कूल परिसर होते हुए परिक्रमा कर वापस मंदिर पहुंचेगी। अंत में मां काली के विशेष अनुष्ठान व महाआरती की जाएगी,जिसमें नगरवासी भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि यहां की नवरात्रि विशेष होती है और यहां मौन साधना करते श्रद्घालु मंदिर के पास, कल्प वृक्ष के नीचे सहित आश्रम परिसर में नजर आते हैं।

Exit mobile version