Site icon Groundzeronews

*आंदोलन:– छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का महाआंदोलन रहा जारी, तीज पर्व के दिन कर्मचारियों ने किया महायज्ञ, सुख समृद्धि एवं मनोकामनाएं……………….*

IMG 20220830 WA0020

जशपुरनगर,कांसाबेल। छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन रायपुर के प्रांतीय आहवान पर जिले भर में प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर आज मंगलवार को भी आंदोलन जारी रहा।वहीं कांसाबेल तहसील मुख्यालय के कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन ने धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुख समृद्धि एवं कर्मचारियों की दो सूत्रीय मांगो के शीघ्र पूर्ति के लिए मनोकामना यज्ञ का सफल आयोजन किया एवं यज्ञ के पश्चात सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमे विशेष रूप से मावेल टोप्पो, फुलजेंसिया टोप्पो, रूबेन टोप्पो एवं और फेडरेशन के विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने विशेष प्रार्थना का गायन कर परम पिता परमेश्वर से जल्द से जल्द धरने पर बैठे कर्मचारियों की मांग पूरी होने की मंगल कामना की। छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक ऊर्जावान वरिष्ठ कर्मचारी नेता आर. डी.शर्मा ने, फेडरेशन के उपाध्यक्ष प्रेमशंकर यादव, प्रवक्ता प्रदीप कुमार नायक ने बताया की आंदोलन के इतिहास में कांसाबेल विकास खण्ड हमेशा अखण्ड रूप से सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है और कांसाबेल से ही विभिन्न आंदोलनों को शक्ति और ऊर्जा मिलती रही है । इस अखण्डता को बरकरार रखने की जिम्मेदारी आप सभी की है । लिपिक वर्ग संघ के कृष्ण कुमार जड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन की ताकत से ही हम अपने अधिकार छत्तीसगढ़ शासन से केंद्र के समान एरियर सहित 34 % डी.ए. और मूलवेतन का 18 % एच.आर.ए. लेने में कामयाब हो पाएंगे । आज के आंदोलन का सफल संचालन फेडरेशन के संयोजक आर. डी. शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन सहायक शिक्षक संघ की आशा लकड़ा एवं वरिष्ठ करारोपन अधिकारी मुनेश्वर बघेल ने की उक्त जानकारी उक्त जानकारी फेडरेशन के मीडिया प्रभारी सह सचिव संघ के उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने दी है।

Exit mobile version