Site icon Groundzeronews

*वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत विश्वबंधु शर्मा के परिजनों से मिलकर सांसद गोमती साय, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रकट की शोक संवेदना,परिवार को ढाढ़स बँधाकर स्वर्गीय विश्वबंधु शर्मा को अर्पित की श्रद्धांजलि,कहा जशपुर का नायाब हीरा हमने खो दिया।*

 

जशपुर 05 जनवरी 2021 (सोनू जायसवाल)

जिले के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी विश्वबंधु शर्मा के निधन के बाद तमाम राजनैतिक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।इसी कड़ी में आज सांसद गोमती साय, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय, राम प्रताप सिंह, रोहित साय, तुलसी कौशिक, भरत साय,कल्याण आश्रम से शिवराम क्षत्रिय एवं भाजपा के कई नेता उनके घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।

जशपुर थाना प्रभारी श्री ध्रुव रीडर मुकेश झा, रविन्द्र यादव, एसडीओपी आर एस परिहार, एडिशनल एसपी प्रतिभा तिवारी ने भी स्वर्गीय विश्व बंधु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सांसद गोमती साय ने बताया कि जिले के नायाब हीरा हमने खो दिया।उन्होंने स्मृतियों से कुछ बातें निकालीं और बताया कि जशपुर जिले की समस्याओं को प्रखरता और मुखरता के साथ सामने लाना विश्वबंधु की खासियत थी।उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता था जिसमें जिले के विकास पर वे हमेशा बल देते थे।

प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता और निःस्वार्थ समाजसेवी की कमी पूरे जिले को हमेशा खलेगी।

इस दौरान जिला पुलिस के आला अधिकारी व जशपुर जिले के पत्रकार भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version