Site icon Groundzeronews

*कोरवाओं के गांव पहुंची सांसद गोमती साय, पहाड़ी कोरवाओं को पानी के लिए हैंडपंप, व निराश्रित पेंशन की मांग पर जिला प्रशासन को तत्काल निर्देश कर कार्यवाही करने कहा, शासन, प्रशासन पर जमकर जताई नाराजगी.…….*

बगीचा/जशपुर। रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय जशपुर जिले विकासखंड बगीचा अंतर्गत सरधापाठ क्षेत्र के ग्राम पकरीटोली में पहाड़ी कोरवा की उल्टी दस्त से जनवरी 2021 से लगातार हो रही मौत पर गुरुवार को पहाड़ी कोरवा के परिजनों से मुलाकात करने पहुंची और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र संरक्षित जातिवर्ग कोरवाओं के इलाज के लिए क्या व्यवस्था की गई है इसका जायजा भी लिया। और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए प्रशासन को इनके इलाज की व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया। साथ ही पहाड़ी कोरवाओं की पानी के लिए हैंडपंप, व निराश्रित पेंशन की मांग पर जिला प्रशासन को तत्काल निर्देश कर कार्यवाही करने हेतु कहा। इस दौरे में उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, रीना भगत, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, हरिशंकर यादव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता, बगीचा मण्डल अध्यक्ष राम सलोनी मिश्रा, गैंद बिहारी, जयशंकर यादव, सुभाष गोयल, अशोक यादव, कारमा राव मौजूद रहे ।

सांसद गोमती साय ने किया बगीचा में किया सांसद कार्यालय का उद्घाटन।

बगीचा। जशपुर जिले के विकासखंड मुख्यालय बगीचा में नवरात्र पर्व के नवमी तिथि के शुभ अवसर पर सांसद गोमती साय ने भारतीय जनता पार्टी संगठन को मज़बूत बनाने और आम जनता तक सीधे पहुँच बनाने के लिए सांसद कार्यालय का शुभारम्भ किया ।
कार्यालय उद्घाटन कर श्रीमती साय ने नागरिकों से अनुरोध कर समस्यों से अवगत कराने के लिए कहा ताकि समस्याओं का समाधान हो और केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ नागरिकों को मिल सके ।

Exit mobile version